Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मांग बढ़ने से सोना और चांदी के दाम चढ़े

हमें फॉलो करें मांग बढ़ने से सोना और चांदी के दाम चढ़े
, मंगलवार, 23 मई 2017 (17:27 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग स्थिरता के बीच घरेलू स्तर पर वैवाहिक मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 50 रुपए चढ़कर 29 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 500 रुपए की उछाल मारकर 40 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार वैश्विक बाजार में लगभग स्थिरता है। ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए बम धमाकों के बाद बाजार में सुस्ती आ गई है। इस दौरान सोना हाजिर 1259.81 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा है। इसी तरह से अमेरिका सोना वायदा 0.1 प्रतिशत फिसलकर 1259.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी में राजनीतिक विवाद के मद्देनजर डॉलर पर बने दबाव से पीली धातु को मदद मिल रही थी, लेकिन मैनचेस्टर में हुए बम धमाके से इसमें कुछ नरमी आई है। इसी वजह से चांदी में भी गिरावट देखी गई है। चांदी 0.2 प्रतिशत लुढ़ककर 17.08 डॉलर प्रति औंस बोली गई है। 
 
वैश्विक स्तर पर हो रहे घटनाक्रमों के बीच घरेलू स्तर पर वैवाहिक सीजन के कारण मांग आ रही है। इसी कारण से सोना 50 रुपए चमककर 29 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। हालांकि इस दौरान गिन्नी 24 हजार 400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। वैवाहिक के साथ ही औद्योगिक मांग आने से चांदी 500 रुपए प्रति किलोग्राम उछल गई है। चांदी हाजिर 40 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैनचेस्टर में शॉपिंग खाली करवाया, भगदड़ और अफरा-तफरी