Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BharatAtta : देशभर के लोगों को अब सस्ता मिलेगा प्याज, दाल और आटा, जानिए क्या है सरकार की योजना

हमें फॉलो करें BharatAtta : देशभर के लोगों को अब सस्ता मिलेगा प्याज, दाल और आटा, जानिए क्या है सरकार की योजना
नई दिल्ली , सोमवार, 6 नवंबर 2023 (21:14 IST)
BharatAtta :  दिवाली से पहले उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र ने सोमवार को ‘भारत आटा’ ब्रांड नाम से देशभर में 27.50 रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर गेहूं के आटे की बिक्री औपचारिक रूप से शुरू कर दी है।

Bharat Atta मिलने से पहले, भारत सरकार द्वारा अन्य कई खाद्य पदार्थ कम दाम में उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सरकार Bharat Brand से 60 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से चना की दाल, 25 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से प्याज खरीद सकते हैं।
 
‘भारत आटा’ सहकारी समितियों नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा।
 
गुणवत्ता और स्थान के आधार पर सब्सिडी वाली दर मौजूदा बाजार दर 36-70 रुपये प्रति किलोग्राम से कम है।
 
फरवरी में, सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना के तहत कुछ दुकानों में इन सहकारी समितियों के माध्यम से 29.50 रुपए प्रति किलोग्राम पर 18,000 टन ‘भारत आटा’ की प्रायोगिक बिक्री की थी।
 
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने यहां कर्तव्य पथ पर ‘भारत आटा’ की 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा, “अब जब हमने परीक्षण कर लिया है और सफल रहे हैं, तो हमने एक औपचारिकता पूरी करने का फैसला किया है ताकि देश में हर जगह आटा 27.50 रुपये प्रति किलो की दर पर उपलब्ध हो।”
 
उन्होंने कहा कि परीक्षण के दौरान गेहूं के आटे की बिक्री कम थी क्योंकि इसे केवल कुछ दुकानों के माध्यम से खुदरा बेचा गया था। हालांकि, इस बार बेहतर उठान होगा क्योंकि उत्पाद देशभर में इन 3 एजेंसियों की 800 मोबाइल वैन और 2,000 दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा। Edited by:  Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Israel-Hamas war के बीच PM मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति को क्यों किया फोन, पढ़िए क्या हुई बात