SBI's net profit: सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ (consolidated net profit) 9.13 प्रतिशत वृद्धि के साथ 16,099.58 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,752 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
बैंक ने बताया कि एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ समीक्षाधीन तिमाही में 14,330.02 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,264.52 करोड़ रुपए रहा था। आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आमदनी 1.12 लाख करोड़ रुपए रही, जो सितंबर, 2022 तिमाही में 88,733 करोड़ रुपए रही थी। एसबीआई के पास कुल बाजार का 5वां हिस्सा है और देश में इसका सबसे बड़ा नेटवर्क है।
सितंबर, 2023 के अंत में बैंक का सकल एनपीए (गैर निष्पादित संपत्तियां) घटकर सकल कर्ज के मुकाबले 2.55 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल सितंबर अंत में 3.52 प्रतिशत और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत में 2.76 प्रतिशत था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta