नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सरकार को 5740 करोड़ रुपए का लाभांश दिया है, जो अब तक का सर्वाधिक लाभांश है।
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने शुक्रवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को लाभांश का चेक सौंपा। इस अवसर पर वित्तीय सेवाओं के सचिव विवेक जोशी भी मौजूद थे।
वित्तमंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वित्तमंत्री को एसबीआई से 5740 करोड़ रुपए का लाभांश चेक मिला जो किसी भी वित्त वर्ष में दिया गया सर्वाधिक लाभांश है। एसबीआई ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 11.30 रुपए का लाभांश देने की घोषणा की थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)