Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिकी शोध संस्थान में बोलीं भारतीय वित्तमंत्री, वैश्वीकरण को और अधिक पारदर्शी बनाने की जरूरत

हमें फॉलो करें अमेरिकी शोध संस्थान में बोलीं भारतीय वित्तमंत्री, वैश्वीकरण को और अधिक पारदर्शी बनाने की जरूरत
, मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (17:31 IST)
वॉशिंगटन। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि भारत वैश्वीकरण से हुए लाभ को पलटने की बात नहीं कह रहा है बल्कि उसे और पारदर्शी बनाने को कह रहा है। सीतारमण ने अमेरिकी शोध संस्थान पीटरसन इंस्टिट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकॉनॉमिक्स के कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारा यह नहीं कहना है कि हमें वैश्वीकरण के लाभ को पलट देना है। हमारा कहना है कि वैश्वीकरण को और अधिक पारदर्शी बनाया जाए।
 
उन्होंने कहा कि भारत बहुत लंबे समय से यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि उसका विनिर्माण क्षेत्र आगे बढ़े। हमें बड़ी भूमिका निभानी है। हम उन अंतिम उपभोक्ता वस्तुओं का भी आयात नहीं कर रहे हैं जिनका विनिर्माण करने में हम सक्षम हैं, हालांकि जब मूल्य के स्तर पर विसंगतियां या मूल्य प्रतिस्पर्धा आपके खरीद निर्णय को प्रभावित करती हैं तो आप उन वस्तुओं को खरीदना समाप्त कर देते हैं जिनका आप उत्पादन कर सकते हैं, क्योंकि वे कहीं अधिक सस्ती पड़ती हैं।
 
सीतारमण ने कहा कि जब आपको लगता है कि आयात सस्ता है, आप उत्पादन करने में दिलचस्पी नहीं दिखाते। लेकिन अब हम अवसर देख रहे हैं। इसमें एक अवसर उपभोक्ता के दृष्टिकोण से है और यह पर्याप्त क्रयशक्ति के साथ भारत में है।
 
उन्होंने कहा कि इसीलिए घरेलू बाजार की जरूरतों को पूरा करना ही स्वयं में आकर्षक हो सकता है। सीतारमण ने कहा कि यह सिर्फ एक पहलू है। इसका दूसरा पहलू यह है कि जहां आपको लगता है कि मूल्य श्रृंखला को भारत लाया जाए, आइए और भारत में विनिर्माण कीजिए। न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया को निर्यात के लिए भी विनिर्माण कीजिए। इसके लिए हम उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना लाए हैं। यह 13 क्षेत्रों के लिए है, जो प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं, उभरते क्षेत्र हैं और जहां भारत पहले उत्पादन नहीं करता था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अतीक अहमद को सताया मौत की साजिश का डर, उमेश पाल की पत्नी ने कहा- पति को मारा वैसे मार दिया जाए