Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टॉप 10 में 7 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा, SBI को क्यों हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

हमें फॉलो करें SBI Bank

नृपेंद्र गुप्ता

, रविवार, 6 अगस्त 2023 (13:08 IST)
Share market News : मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार में इस हफ्ते बिकवाली का ही जोर रहा। बीएसई सेंसेक्स में 438.95 अंक की गिरावट हुई। निफ्टी में भी गिरावट का ही माहौल था। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में 7 का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1,09,947.86 करोड़ रुपए घट गया। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को सबसे अधिक नुकसान हुआ। 
 
शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस नुकसान में रहे, जबकि टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस के बाजार मूल्यांकन में वृद्धि हुई।
 
क्यों कम हुआ SBI का बाजार पूंजीकरण : बाजार विशेषज्ञ विकास शर्मा ने बताया कि SBI का रिजल्ट आया उसने सब तरफ तो ग्रोथ किया लेकिन उसका NPA (non performing asset) बढ़ गया। वैसे तो जितना NPA बढ़ा वह सामान्य बात है लेकिन बाजार ने इसे पकड़ लिया। बाजार बुरी चीज पहले समझता है अच्छी बातों को समझने में टाइम लेता है। SBI का इतिहास रहा है, जब भी कंपनी के रिजल्ट जब भी आते हैं उस दिन उसके शेयरों में गिरावट आती है। उसके 2-3 दिन बाद वह बढ़ता है।
 
बाजार पूंजीकरण क्या है यह समझाते हुए उन्होंने कहा कि मान लिजिए रिजल्ट आने से पहले एसबीआई का शेयर 590 रुपए था। बैंक के जितने शेयर इशूड हैं उसमें 590 का गुणा करने पर जो कीमत आती है वह उसका बाजार पूंजीकरण होता है। मान लीजिए रिजल्ट वाले दिन उसके शेयरों में 20 रुपए की गिरावट आई अब उसकी कीमत 570 रुपए रह गई। इससे उसका बाजार पूंजीकरण कम हुआ है। यह 4-5 दिन में वापस कवर हो जाएगा।
 
उन्होंने रिजल्ट्स को नकारात्मक रूप में नहीं लेना चाहिए। कंपनी का बाजार पूंजीकरण हर पल बदलता है। इससे घबराइए मत। SBI के शेयरों में फिर बढ़ जाएगा।
 
बाजार विशेषज्ञ सुमित सोलंकी ने कहा कि बड़े प्लेयर्स को पहले से अनुमान था कि रिजल्ट किस तरह का आने वाला  है। बैंक का NPA लगातार गिर रहा है। इस वजह से इस हफ्ते शुरुआत से ही एसबीआई के शेयरों में खरीदी नहीं थी। बैंक के शेयर में बिकवाली का माहौल रहा। इस हफ्ते निवेशकों ने 35 प्रतिशत तक माल निकाल दिया है।
 
टॉप 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण पर एक नजर : एसबीआई का मूल्यांकन 38,197.34 करोड़ रुपए घटकर 5,11,603.38 करोड़ रुपए रह गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 17,201.84 करोड़ रुपए घटकर 6,79,293.90 करोड़ रुपए हो गया।
 
आईटीसी का मूल्यांकन 16,846.18 करोड़ रुपए घटकर 5,66,886.01 करोड़ रुपए और बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 14,366.34 करोड़ रुपए घटकर 4,32,932.18 करोड़ रुपए रह गया।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 11,806 करोड़ रुपए कम होकर 16,98,270.74 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 9,069.42 करोड़ रुपए घटकर 5,98,299.92 करोड़ रुपए था।
 
हालांकि, इस सप्ताह टीसीएस का मूल्यांकन 31,815.45 करोड़ रुपए बढ़कर 12,59,555.25 करोड़ रुपए हो गया। इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन भी बढ़ा।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन में भारी बारिश, 6 लोगों की मौत, 4 लापता