Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कम हुए दालों के दाम, अब होगा इन दालों का निर्यात...

हमें फॉलो करें कम हुए दालों के दाम, अब होगा इन दालों का निर्यात...
नई दिल्ली , शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (10:47 IST)
नई दिल्ली। भारी उत्पादन के कारण दलहनों की कीमतें कम हो गई हैं। सरकार ने घरेलू कीमतों में सुधार लाने के मकसद से तुअर, उड़द और मूंग दाल के निर्यात पर लगभग एक दशक पुराने प्रतिबंध को हटा दिया है। 

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की देर शाम को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उसने अगले आदेश तक तुअर, उड़द और मूंग दाल के निर्यात पर रोक को समाप्त कर दिया है। इसमें कहा गया है कि दलहन की इन किस्मों पर प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है।
 
डीजीएफटी ने कहा, 'दलहनों के निर्यात को खोलने से किसानों को लाभकारी मूल्य प्राप्त होने में मदद मिलेगी और वे आने वाले सत्रों में बुवाई के रकबे को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित होंगे।'
 
हालांकि कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण से अनुमति के बाद ही दलहन की इन किस्मों का निर्यात किया जा सकता है। यह संस्था कृषि उत्पाद निर्यात संवधर्न निकाय है। मौजूदा समय में केवल जैविक दलहन और काबुली चना की सीमित मात्रा में निर्यात करने की अनुमति है।
 
दिल्ली में तुअर दाल की कीमत 70 से 75 रुपए किलो है जो साल भर पहले 80 से 85 रुपए किलो था।
 
देश का दलहन उत्पादन फसल वर्ष 2016-17 (जुलाई से जून) में 2.24 करोड़ टन के रिकॉर्ड स्तर का हुआ जो उत्पादन पिछले वर्ष एक करोड़ 63.5 लाख टन का हुआ था। दलहन उत्पादन में वृद्धि सरकार के प्रोत्साहनों के कारण संभव हुई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन