Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Cryptocurrency : अब तक की सबसे बड़ी हैकिंग! हैकर्स ने लगाई 600 मिलियन पर सेंध

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cryptocurrency : अब तक की सबसे बड़ी हैकिंग! हैकर्स ने लगाई 600 मिलियन पर सेंध
, बुधवार, 11 अगस्त 2021 (16:44 IST)
क्रिप्टोकरेंसी के ट्रांसफरिंग करने वाली एक कंपनी Poly Network ने जानकारी दी है कि कुछ हैकरों ने उसकी सुरक्षा में सेंध लगाकर रिकॉर्ड मात्रा में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency Hacking) उड़ा ली है। खबरों के मुताबिक 600 मिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी चुराई गई है। यह इतिहास में सबसे बड़ी चोरी बताई जा रही है। 
 
कंपनी ने ट्‍वीट कर जानकारी दी है कि हैकरों ने पॉली नेटवर्क पर हमला किया था और इसके बाद अकाउंट्स में रिकॉर्ड अमाउंट में क्रिप्टोकरेंसी ट्रांसफर कर लिया।

कंपनी ने हैकरों की ओर से इस्तेमाल किए गए ऑनलाइन एड्रेस भी शेयर किए और 'इस हैकिंग से प्रभावित ब्लॉकचेन और क्रिप्टो एक्सचेंज को इन एड्रेस से आ रहे टोकन्स को ब्लैकलिस्ट' करने को कहा गया है।
 
पॉली नेटवर्क ने हैकरों को संबोधित करते हुए ट्वीट में कहा कि 'जो अमाउंट आपने हैक किया है, वे इतिहास का सबसे बड़ा अमाउंट है, जो पैसे आपने चुराए हैं, वो क्रिप्टो कम्युनिटी के हजारों मेंबर्स के हैं।' कंपनी ने हैकरों को पुलिस की धमकी दी है, लेकिन इसके साथ ही 'साथ मिलकर कोई हल निकालने' का रास्ता भी बताया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

80 साल बाद 3 फुट पानी में डूब जाएंगे भारत के 12 शहर! नासा की डराने वाली रिपोर्ट...