Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ICICI Bank का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 11,696 करोड़ रुपए पर

हमें फॉलो करें ICICI Bank का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 11,696 करोड़ रुपए पर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 27 जुलाई 2024 (16:13 IST)
ICICI Bank's June quarter net profit: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का एकीकृत शुद्ध लाभ (net profit) चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 9.96 प्रतिशत बढ़कर 11,695.84 करोड़ रुपए रहा। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 10,636.12 करोड़ रुपए रहा था।
 
देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने शेयर बाजार को शनिवार को दी सूचना में मुंबई में कहा कि उसका शुद्ध लाभ एकल आधार पर जून तिमाही में 14.62 प्रतिशत वृद्धि के साथ 11,059 करोड़ रुपए रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,648.2 करोड़ रुपए था।

 
बैंक की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 45,998 करोड़ रुपए हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38,763 करोड़ रुपए थी। बैंक का खर्च जून तिमाही में बढ़कर 29,973 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 24,624 करोड़ रुपए था।

 
आईसीआईसीआई बैंक का कुल प्रावधान जून तिमाही में 1,332.18 करोड़ रुपए रहा जबकि 1 साल पहले समान तिमाही में यह 1,292.44 करोड़ रुपए था। हालांकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च, 2024) तिमाही में यह 718.49 करोड़ रुपए था। जून तिमाही की समाप्ति पर सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 2.36 प्रतिशत पर स्थिर था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टालिन ने किया सवाल, नीति आयोग की बैठक में ममता को बोलने से रोकना क्या सहकारी संघवाद है?