Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
बुधवार, 25 दिसंबर 2024
webdunia
Advertiesment

सितंबर में खाद्य तेलों का आयात हुआ कम, 29 प्रतिशत घटकर हुआ 10.64 लाख टन

हमें फॉलो करें सितंबर में खाद्य तेलों का आयात हुआ कम, 29 प्रतिशत घटकर हुआ 10.64 लाख टन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (16:17 IST)
Import of edible oils decreased: सितंबर में भारत का खाद्य तेलों (Edible oils) का आयात सालाना आधार पर 29 प्रतिशत घटकर 10,64,499 टन रह गया। कच्चे और रिफाइंड पाम तेल (refined palm oil) का आयात कम रहने से खाद्य तेल आयात में गिरावट आई है। उद्योग के आंकड़ों से नई दिल्ली में यह जानकारी मिली है। पिछले साल इसी महीने में खाद्य तेलों का आयात 14,94,086 टन था।ALSO READ: भारत का खाद्यान्न उत्पादन बढ़ा, 2023 - 24 में रिकॉर्ड 33.22 करोड़ टन पर पहुंचा
 
सितंबर में अखाद्य तेलों का आयात घटा : सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने शुक्रवार को सितंबर के लिए वनस्पति तेलों (खाद्य और अखाद्य दोनों) के आयात के आंकड़े जारी किए। सितंबर में अखाद्य तेलों का आयात सालाना आधार पर 57,940 टन से घटकर 22,990 टन रह गया। आंकड़ों के अनुसार सितंबर में वनस्पति तेलों का आयात 1 साल पहले के 15,52,026 टन की तुलना में 30 प्रतिशत घटकर 10,87,489 टन ​​रह गया।ALSO READ: इंदौर में 5,500 लीटर नकली घी का बड़ा जखीरा जब्त, पाम ऑइल मिलाकर बनाते थे घी
 
कच्चे पाम तेल का आयात घटा : एसईए के आंकड़ों से पता चला कि खाद्य तेल श्रेणी में कच्चे पाम तेल का आयात इस साल सितंबर में घटकर 4,32,510 टन रह गया, जो पिछले साल इसी महीने में 7,05,643 टन था। दूसरी ओर रिफाइंड पाम तेल का आयात 1,28,954 टन से घटकर 84,279 टन रह गया।
 
कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात भी 3,00,732 टन से घटकर 1,52,803 टन रह गया। एसईए ने आयात में गिरावट का कारण जुलाई-अगस्त के दौरान अधिक आयात और मांग में कमी को बताया। ऐसे में बंदरगाहों पर स्टॉक बढ़ गया। इसके अलावा कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण आयातक सतर्क हो गए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी ने लाओस में किसे क्या गिफ्ट दिया?