Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सावधान, कहीं आपको तो नहीं आ रहा है आयकर‍ विभाग के नाम पर यह फर्जी मैसेज

हमें फॉलो करें सावधान, कहीं आपको तो नहीं आ रहा है आयकर‍ विभाग के नाम पर यह फर्जी मैसेज
, गुरुवार, 9 अगस्त 2018 (14:33 IST)
सोशल मीडिया और स्मार्ट फोन पर फर्जी मैसेज की बाढ़ सी आई हुई है। ये फर्जी मैसेज भारत की सरकारी संस्थाओं के नाम से भी किए जाते हैं, जिसमें लोग बहकावे में आ जाते हैं। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का समय है और ऐसे में फर्जी मैसेज और कॉल से सावधान रहने की आवश्यकता है। भारत की अग्रणी साइबर सिक्योरिटी एजेंसी 'सीईआरटी-इन' ने दुर्भावनापूर्ण एसएमएस को लेकर आयकर रिटर्न भरने वालों को सावधान किया है। एजेंसी के मुताबिक आयकर विभाग के नाम पर लोगों को फर्जी मैसेज किए जा रहे हैं।
 
मैसेज में यह बताया जा रहा है कि उनका रिफंड मंजूर हो गया है, जिसकी प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए कुछ निजी जानकारियों की जरूरत है, लेकिन यह असल में महत्वपूर्ण निजी जानकारियों की चोरी है, जिसे बेच दिया जाता है।
 
एजेंसी का यह अलर्ट एक एडवायजरी की तरह हैं, क्योंकि अभी इनकम टैक्स रिटर्न का समय चल रहा है। कुछ दिन पहले ही सीबीडीटी ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। हाल ही में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि उन्हें आयकर रिफंड के एसएमएस मिले हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरेन्द्र मोदी ने कहा, खिलाड़ियों से ज्यादा अंपायर परेशान हैं