Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यदि आप चाहते हैं Zero Tax तो इस तरह करें प्लानिंग...

हमें फॉलो करें यदि आप चाहते हैं Zero Tax तो इस तरह करें प्लानिंग...
webdunia

केडी शर्मा

आपकी आय और इससे संबंधित छूटों एवं कटौतियों के प्रावधानों के तहत आयकर को न्यूनतम स्तर (यानी Zero Tax ) तक भी प्लान कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आयकर नियम के तहत आपको कितनी छूटों एवं कटौतियों के अधिकार है।
  
सबसे पहले ऐसी राहतों के बारे में जानते हैं जिनके लिए आपको कोई खर्च या निवेश नहीं करना है। 
webdunia






webdunia



इन बातों का भी रखें ध्यान :
  • उपरोक्त छूट या कटौती की अधिकतम सीमा दी गई है। आपकी वास्तविक आय अथवा खर्च/निवेश की सीमा से कम है, तो वास्तविक (Actual) रकम की छूट या कटौती मिलेगी।
  • कटौती के लिए आपको 31 मार्च 2021 से पहले भुगतान अथवा निवेश करना होगा। ध्यान रहे, भुगतान बैंक चेक, कार्ड आदि से हो, कैश (Cash) से नहीं।
  • लाभांश (Dividend) आपकी आय में जोड़ा जाएगा, इस पर कोई छूट नहीं है।
  • निर्दिष्ट रोगों या अपंगता के लिए उसकी डिग्री का उल्लेख करते हुए डॉक्टर का प्रमाण-पत्र लेना होगा।
(लेखक एफसीए चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं एवं एक लिस्टेड कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट रह चुके हैं।)  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में Corona देखभाल केंद्रों के लिए एसओपी 31 मार्च तक : अजित पवार