Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय अर्थव्यवस्था 7 फीसदी की दर से बढ़ेगी, NCAER ने जताया अनुमान

पीएमआई 16 साल के उच्च स्तर पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय अर्थव्यवस्था 7 फीसदी की दर से बढ़ेगी, NCAER ने जताया अनुमान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 (19:33 IST)
India's economic growth rate : आर्थिक शोध संस्थान एनसीएईआर (NCAER) ने नई दिल्ली में कहा है कि बेहतर वैश्विक परिदृश्य और सामान्य से अच्छे मानसून (NCAER) की संभावना के चलते चालू वित्त वर्ष के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) 7 प्रतिशत (7 percent) से अधिक बढ़ सकती है। 'नेशनल काउंसिल फॉर एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च' (एनसीएईआर : NCAER) ने यह अनुमान जताया।

 
यूपीआई के जरिए लेनदेन भी उच्चतम स्तर पर : एनसीएईआर ने अपनी मासिक आर्थिक समीक्षा (एमईआर) के अप्रैल 2024 अंक में कहा कि जीएसटी संग्रह, पीएमआई, बिजली खपत, माल ढुलाई जैसे उच्च आवृत्ति वाले संकेतक घरेलू अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शा रहे हैं। इसमें विनिर्माण के लिए क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) 16 साल के उच्च स्तर पर है और डिजिटल भुगतान प्रणाली यूपीआई के जरिए लेनदेन भी उच्चतम स्तर पर है।

 
अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से यह संकेत मिला : एनसीएईआर की महानिदेशक पूनम गुप्ता ने कहा कि वैश्विक वृद्धि और व्यापार की मात्रा- दोनों में अनुमानित तेजी के साथ ही सामान्य से अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से यह संकेत मिलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष के 7 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर हासिल कर सकती है।

 
जीएसटी संग्रह मार्च में 1.8 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचा : एनसीएईआर के अनुसार माल एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह मार्च में 1.8 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जो 2017 में इसके लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अच्छा संग्रह है। यूपीआई ने मार्च 2024 में 13.4 अरब लेनदेन (मात्रा में) दर्ज किए, जो इसके लागू होने के बाद से सबसे अधिक है। गुप्ता ने कहा कि इन उच्च आवृत्ति संकेतकों के साथ ही आईएमएफ और डब्ल्यूटीओ के अनुसार बेहतर वैश्विक परिदृश्य के चलते चालू वर्ष के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Vaccine की लोकसभा चुनाव में एंट्री, खरगे बोले- देश को बर्बाद कर देंगे PM मोदी