Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मान ने की केजरीवाल से तिहाड़ जेल में दूसरी बार मुलाकात, कहा- स्वास्थ्य ठीक है

वे बोले, केजरीवाल के साथ जो कुछ भी हुआ, वह गलत है

हमें फॉलो करें मान ने की केजरीवाल से तिहाड़ जेल में दूसरी बार मुलाकात, कहा- स्वास्थ्य ठीक है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 (19:14 IST)
Bhagwant Mann met Arvind Kejriwal : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने मंगलवार को दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से तिहाड़ जेल (Tihar Jail), नई दिल्ली में मुलाकात की और बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख ने उन्हें लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन इंडिया के प्रत्याशियों के लिए सक्रियता से प्रचार करने को कहा है।

 
केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक है, वे इंसुलिन ले रहे : मान ने यह भी कहा कि केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक है, वे इंसुलिन ले रहे हैं और नियमित रूप से जांच करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों से उनकी चिंता न करने और चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग करने को कहा है। यह पिछले एक पखवाड़े में केजरीवाल के साथ जेल में मान की दूसरी मुलाकात है।

 
लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट करें : मान ने बताया कि वे केजरीवाल से उसी तरह मिले, जैसे पहली बार मिले थे। हमारे बीच लोहे की जाली थी। यह उनकी नफरत की पराकाष्ठा हो सकती है। अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा कि मैं लोगों से कहूं कि वे उनकी चिंता न करें और मतदान करें। कृपया लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट करें।
 
केजरीवाल के साथ जो कुछ भी हुआ, वह गलत है : पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल को बताया कि उन्होंने (मान ने) हाल ही में भरूच और भावनगर में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार के लिए गुजरात का दौरा किया था। जनता से अपार समर्थन मिला। पूरा देश कह रहा है कि केजरीवाल के साथ जो कुछ भी हुआ, वह गलत है। मैं असम भी गया था। उन्होंने (केजरीवाल ने) मुझसे दिल्ली आने और उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और जहां भी मैं गया, वहां विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने को कहा है।

 
ये चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए : उन्होंने कहा कि ये चुनाव जीत या हार का नहीं हैं। यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल ने उनकी बेटी का हालचाल भी पूछा। मान के अनुसार हमने एक-दूसरे के परिवारों के बारे में भी बात की। उन्होंने मेरी बेटी नियामत के बारे में पूछा, जो अब 1 महीने की हो गई है। केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में 1 अप्रैल से न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kia Sonet, Hyundai Venue और Maruti Suzuki Brezza को मिलेगी कड़ी टक्कर, 7.5 लाख रुपए में Mahindra XUV 3XO