Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को मिला नया अमेरिकी पार्टनर Blackrock

हमें फॉलो करें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को मिला नया अमेरिकी पार्टनर Blackrock
, बुधवार, 26 जुलाई 2023 (21:54 IST)
Jio Financial Services and Blackrock : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और ब्लैकरॉक ने बुधवार को भारत में लाखों निवेशकों के लिए किफायती, नवीन निवेश समाधानों तक तकनीकी-सक्षम पहुंच प्रदान करने के लिए के लिए बड़ा समझौता किया है। साझेदारी का उद्देश्य डिजिटल-फर्स्ट पेशकश के माध्यम से भारत के परिसंपत्ति प्रबंधन उद्योग को बदलना और भारत में निवेशकों के लिए निवेश समाधानों तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाना है।

इस ज्वाइंट वेंचर में ब्लैकरॉक इंक की प्रतिशत तो जियो फाइनेंशियल सर्विसेस की 50 प्रतिशत की बराबरी हिस्सेदारी रहेगी। इस साझेदारी का उद्देश्य भारत में निवेशकों के लिए डिजिटल फर्स्ट ऑफरिंग के जरिए एसेंट मैंनेजमेंट इंडस्ट्री को आसान बनाना है।

ज्वाइंट वेंचर के दोनों पार्टनर 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर की शुरुआती योजना पर काम कर रहे हैं। विनियामक और वैधानिक मंजूरी मिलने के बाद ज्वाइंट वेंचर परिचालन शुरू करेगा। कंपनी की अपनी प्रबंधन टीम होगी।

रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और ब्लैकरॉक ने 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला एक संयुक्त उद्यम स्थापित करने की बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि दोनों कंपनियां इसमें 15-15 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगी।
 
दोनों कंपनियों की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि जियो ब्लैकरॉक उद्यम देश के भीतर परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार में उतरेगा। इस साझेदारी के जरिये भारत के परिसंपत्ति प्रबंध उद्योग में आमूलचूल बदलाव लाने का इरादा जताया गया है।
 
बयान के मुताबिक, जियो ब्लैकरॉक को जेएफएसएल के संसाधनों एवं ज्ञान के साथ ब्लैकरॉक की निवेश विशेषज्ञता का भी लाभ मिलेगा और इससे भारत के करोड़ों निवेशकों को किफायती एवं नवोन्मेषी निवेश समाधान मुहैया कराए जा सकेंगे।
 
जेएफएस और ब्लैकरॉक दोनों ही नए उद्यम में 15-15 करोड़ डॉलर का शुरुआती निवेश करेंगी।
 
ब्लैकरॉक के एशिया-प्रशांत प्रमुख रैचल लॉर्ड ने कहा कि जियो ब्लैकरॉक दोनों ही कंपनियों की सम्मिलित ताकत और विस्तार का इस्तेमाल करते हुए भारत के करोड़ों निवेशकों को सेवाएं देगी।
 
जेएफएस के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हितेश सेठिया ने दुनिया की प्रतिष्ठित परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों में शुमार ब्लैकरॉक के साथ साझेदारी को ‘रोमांचक’ बताते हुए कहा कि जियो ब्लैकरॉक सही मायने में बदलावकारी साबित होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Z Fold 5 और Flip 5, मिलते हैं गजब के फीचर्स, जानिए कीमत