Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेजॉन के जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी

हमें फॉलो करें अमेजॉन के जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी
, शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (00:44 IST)
न्यूयॉर्क। अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस आज माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी के शेयरों में आए उछाल की बदौलत वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। फोर्ब्स मैगजीन का यह अनुमान है।
 
मैगजीन ने कहा कि बेजोस की वित्तीय और गैर वित्तीय संपत्ति का मूल्य 90.5 अरब अमेरिकी डॉलर है जबकि गेट्स के पास 90 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है।
 
बेजोस के पास अमेजॉन की करीब 17 प्रतिशत इक्विटी है। फोर्ब्स के मुताबिक, गेट्स मार्च में आई पत्रिका की रैकिंग में पिछले चार सालों से सबसे अमीर व्यक्ति थे।
 
सूची में जगह बनाने वालों में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग भी शामिल हैं जिनकी संपत्ति तकरीबन 72.9 अरब अमेरिकी डॉलर की है। बेजोस की अधिकतर संपत्ति अमेजन में है जबकि वह ब्लू ओरिजिन कंपनी और ‘वाशिंगटन पोस्ट’ अखबार के मालिक भी हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्मों में फुंफकारते ना‍ग-नागिन