Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जियो ने लॉन्च किया एआई रेडी क्लाउड कम्प्यूटर Jio PC

Advertiesment
हमें फॉलो करें Reliance Jio

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (16:28 IST)
•टीवी स्क्रीन को स्मार्ट पीसी में बदलें
 
•खास हार्डवेयर की आवश्यकता नहीं
 
•मंथली प्लान 400 रु से शुरू
 
Jio's AI ready cloud computer Jio PC: कम्प्यूटर की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी! रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने नया जियो-पीसी (Jio-PC) लॉन्च किया है। यह एक क्लाउड बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म (virtual desktop platform) है, जो आपके घर या दफ्तर में मौजूद टीवी स्क्रीन को पलभर में हाई एंड पर्सनल कम्प्यूटर में बदल सकता है। जिन ग्राहकों के पास जियोफाइबर या जियो एयरफाइबर के कनेक्शन हैं, उन्हें जियो-पीसी का इस्तेमाल करने के लिए मंथली प्लान लेना होगा। नए उपयोगकर्ता इस सेवा का 1 महीने के लिए मुफ्त उपयोग कर सकेंगे।ALSO READ: Jio और Airtel ने मई में जोड़े 99 फीसदी से ज्‍यादा नए ग्राहक
 
देश का पहला 'पे-एज-यू-गो मॉडल' : क्लाउड कम्प्यूटिंग में यह देश का पहला 'पे-एज-यू-गो मॉडल' है यानी जितना इस्तेमाल करो उतना पेमेंट करो। कंपनी ने इस सेवा के लिए कोई लॉक-इन पीरियड नहीं रखा है। ग्राहक को रखरखाव का खर्च भी नहीं उठाना पड़ता। किसी महंगे हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर के अपग्रेड की आवश्यकता भी नहीं होगी। बस प्लग इन करें, साइन अप करें और कम्प्यूटिंग शुरू करें। कंपनी का दावा है कि क्लाउड बेस्ड जियो-पीसी काफी ताकतवर है। इसकी प्रोसेसिंग क्षमता भी शानदार है और यह रोजमर्रा के कामकाज के साथ गेमिंग और ग्राफिक रेंडरिंग जैसे हाईएंड काम भी आसानी से संभाल सकता है।
 
webdunia
जियो-पीसी के प्लान 400 रु प्रतिमाह से शुरू : जियो-पीसी जैसी क्षमता वाला कम्प्यूटर बाजार में 50 हजार रु. से अधिक का मिलता है। दूसरी तरफ जियो-पीसी के प्लान 400 रु प्रतिमाह से शुरू होते हैं यानी 400 रु प्रतिमाह चुकाकर ग्राहक 50 हजार तक की एकमुश्त रकम बचा सकता है। सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को सभी प्रमुख AI टूल्स, एप्लीकेशन्स और 512 GB क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगी। 
 
दुनियाभर के यूजर्स के बीच मशहूर 'अडोबी एक्सप्रेस' को जियो-पीसी के ग्राहक मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे। 'अडोबी एक्सप्रेस' दरअसल एक डिजाइन और एडिटिंग टूल है। इसके लिए जियो-पीसी ने अडोबी कंपनी के साथ हाथ मिलाया है।ALSO READ: Jio मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में सबसे आगे, broadband सेवा में जियो का दबदबा
 
जियो-पीसी का इस्तेमाल काफी आसान : जियो-पीसी का इस्तेमाल भी काफी आसान है। ज्यादातर घरों में जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर का सेटटॉप बॉक्स टीवी से कनेक्ट रहता है। करना बस यह है कि कीबोर्ड और कम्प्यूटर माउस के तारों को सीधा जियो सेटटॉप बॉक्स से जोड़ दें। मेन स्क्रीन पर जियो-पीसी ऐप को लॉन्च करें, लॉग इन करें और हो गया जियो-पीसी तैयार।ALSO READ: Airtel, Vi और Jio के यूजर्स ऐसे पा सकते हैं Spam Calls से हमेशा के लिए छुटकारा, कैसे करें DND का प्रयोग
 
यह वायरस, मैलवेयर और हैकिंगप्रूफ है : जियो-पीसी किफायती होने के साथ सुरक्षित कम्प्यूटिंग भी मुहैया कराता है। जियो-पीसी नेटवर्क-स्तरीय सुरक्षा देता है। यह वायरस, मैलवेयर और हैकिंगप्रूफ है। शॉपिंग, बैंकिंग, ऑनलाइन क्लास, वर्क फ्रॉम होम, फोटो, वीडियो जैसा ग्राहक का पर्सनल डेटा सुरक्षित तरीके से क्लाउड में स्टोर रहता है जिसे एक क्लिक पर एक्सेस किया जा सकता है। यूजर अपनी जरूरतों और प्लान के हिसाब से जियो-पीसी के क्लाउड स्टोरेज को बढ़ा सकता है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग़ाज़ा में भुखमरी और व्यापक कुपोषण के बढ़ते प्रमाण