वारसा (गोवा)। वरिष्ठ बैंकर और न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) के अध्यक्ष केवी कामथ का कहना है कि मौजूदा समय में भारत के लिए सब कुछ सही हो रहा है और एशिया की इस तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जल्द ही एक अच्छे दौर में होगी।
कामथ ने कहा कि सब कुछ सही हो रहा है, सरकार को इस तेजी को जमीन पर मजबूती से बनाए रखना चाहिए और मुझे लगता है कि अर्थव्यवस्था को अगले 12-18 महीने अचानक एक अच्छा दौर आएगा। अर्थव्यवस्था में इस तेजी के कारणों को गिनाते हुए कामथ ने कहा कि मुद्रास्फीति पर नियंत्रण, नीतिगत दरों में नाटकीय गिरावट और जीएसटी के माध्यम से अप्रत्यक्ष करों में सुधार की वजह से सकारात्मक रुख बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि वे भारत को लेकर कई दृष्टिकोणों पर बहुत सकारात्मक हैं। खाद्यान्न प्रबंधन में सुधार और आय घोषणा योजना के माध्यम से कालेधन का सदुपयोग इत्यादि भी सकारात्मक पक्ष हैं तथा तकनीक को तेजी से धारण करने से केवल कई सारी प्रक्रियाओं में मदद मिलेगी जिसमें कर संग्रहण भी शामिल है। (भाषा)