Gold Silver Price: मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोने की कीमतों में पिछले 1 माह में 1 दिन की सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। स्थानीय सर्राफा बाजार (Bullion Market), नई दिल्ली में मंगलवार को सोने (Gold) का भाव 1,400 रुपए के उछाल के साथ 74,150 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सोना 72,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी (Silver) की कीमत भी 3,150 रुपए के उछाल के साथ 87,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जबकि इसका पिछला बंद भाव 84,000 रुपए प्रति किलोग्राम था।
वित्त वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट में केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा सोने पर आयात शुल्क में कटौती की घोषणा के बाद सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज हुई थी। 23 जुलाई को सोने की कीमत 3,350 रुपए गिरकर 72,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई थी। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले क्रमश: 1,400-1,400 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 74,150 रुपए और 73,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
व्यापारियों ने सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का श्रेय स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की बढ़ती मांग के साथ-साथ मजबूत वैश्विक रुझानों को दिया। वैश्विक स्तर पर सोना 18.80 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,560.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 30.19 डॉलर प्रति औंस पर थी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta