अब दो मिनट में तैयार होने वाली मैगी पर भी महंगाई का तड़का लगा है। मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने मैगी के छोटे पैक की कीमत 12 रुपए से बढ़कर 14 रुपए कर ही है। खबरों के मुताबिक नेस्ले ने चाय, कॉफी और मिल्क की कीमतें 14 मार्च से बढ़ा दी हैं।
हिन्दुस्तान यूनीलिवर ने कहा है कि लागत बढ़ने के कारण इन चीजों के दाम बढ़ाए हैं। नेस्ले इंडिया ने घोषणा की है कि उसने मैगी की कीमतें 9 से 16% तक बढ़ा दी हैं।
नेस्ले इंडिया ने मिल्क और कॉफी पाउडर की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। कीमतें बढ़ाने के बाद अब 70 ग्राम मैगी के एक पैकेट के लिए 12 रुपए की जगह आपको 14 रुपए देना होंगे।
140 ग्राम वाले मैगी मसाला नूडल्स की कीमत 3 रुपए यानी 12.5% बढ़ दई गई है। मैगी के 560 ग्राम वाले पैक के लिए 96 रुपए की बजाय 105 रुपए कीमत देगी होगी।