वॉशिंगटन। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के दौर में इंसानों से ज्यादा भरोसा मशीनों पर किया जा रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी फूड चैन कंपनियों में से एक मैक्डोनाल्ड ने अमेरिका में एक ऐसा रेस्टोरेंट खोला है जिसमें इंसानों की जगह रोबोट काम करेंगे। ऑर्डर लेने, उसे तैयार करने से लेकर ऑर्डर सप्लाय तक सभी काम ऑटोमेटेड ही होगा।
मैकडोनाल्ड ने यह रेस्टोरेंट अमेरिका में टेक्सास के फोर्ट वर्थ के एक उपनगर व्हाइट सेटलमेंट में खोला है। आउटलेट के अंदर आपको स्क्रीन पर जो कुछ भी चाहिए वह ऑर्डर कर सकते हैं। ऑर्डर किया हुआ खाना भी रोबोट लेकर आता है। नॉव धीस न्यूज ने बिना कर्मचारियों वाले इस रेस्टोरेंट की वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
मैकडॉनल्ड्स के एक प्रवक्ता ने भी द गार्जियन को भी बताया था कि इसे एक टेस्ट की तरह शुरू किया गया है। इसमें स्टोर के अंदर टचस्क्रीन कियोस्क पर ऑर्डर किया जा सकता ह। ग्राहक अपने फूड को ड्राइव-थ्रू 'ऑर्डर फॉरवर्ड लेन' में ले सकते हैं।