Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोबाइल गेमिंग बाजार पहुंचेगा 40 करोड़ डॉलर पर

हमें फॉलो करें मोबाइल गेमिंग बाजार पहुंचेगा 40 करोड़ डॉलर पर
, रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (20:35 IST)
नई दिल्ली। देश का मोबाइल गेमिंग बाजार 2022 में 40 करोड़ डॉलर के पार पर पहुंच जाएगा। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रीमियम और वचुर्अल रीयल्टी गेम्स की स्वीकार्यता बढ़ने से आगामी वर्षों में मोबाइल गेमिंग बाजार तेजी से बढ़ेगा।
फ्रीमियम ऐसा कारोबारी मॉडल है जिसमें मूल सेवाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जाती हैं और अधिक आधुनिक फीचर्स के इस्तेमाल के लिए भुगतान करना पड़ता है।
 
सीआईआई-टेकसाई की शोध रिपोर्ट के अनुसार बीते साल मोबाइल आधारित गेमिंग से राजस्व 26.58 करोड़ डॉलर रहा और 2017 में इसके 28.62 करोड़ डॉलर पर पहुंच जाने की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि देश में मोबाइल गेमर्स की संख्या 2015 में 19.8 करोड़ थी जिसके 2020 तक बढ़कर 62.8 करोड़ और 2030 तक 1.16 अरब पर पहुंच जाने की उम्मीद है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के गेमिंग उद्योग में बदलाव आया है और देश में वायरलेस कनेक्टिविटी में सुधार की वजह से इसका रुझान कंसोल गेमिंग से मोबाइल गेमिंग की ओर हुआ है। कुल मिलाकर 2016 में भारत का गेमिंग उद्योग 54.3 करोड़ डॉलर का था और इसके 2022 तक 80.1 करोड़ डॉलर हो जाने की उम्मीद है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड में कांग्रेस देगी स्मार्ट फोन और प्रेशर कुकर