Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सस्ती मिलेगी CNG-PNG, 10% तक घटेंगे दाम, मोदी सरकार ने गैस मूल्य निर्धारण के नए फॉर्मूले को दी मंजूरी

हमें फॉलो करें सस्ती मिलेगी CNG-PNG, 10% तक घटेंगे दाम, मोदी सरकार ने गैस मूल्य निर्धारण के नए फॉर्मूले को दी मंजूरी
, शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 (00:10 IST)
नई दिल्ली। प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी। इसके साथ ही सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों पर अधिकतम सीमा भी तय की गई है। माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले के बाद सीएनजी और पीएनजी जैसे ईंधन के दामों (CNG-PNG Price) में कमी आ सकती है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दी। इसके साथ ही सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों पर अधिकतम सीमा भी तय की गई है, जिससे इनकी कीमतें 10 प्रतिशत तक घटेंगी।
 
सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जानकारी दी कि उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने एपीएम गैस के लिए चार डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के आधार मूल्य को मंजूरी दी है और अधिकतम मूल्य 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रखने पर मुहर लगाई है।
 
उन्होंने बताया कि एपीएम गैस के रूप में जानी जाने वाली पारंपरिक या पुराने क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस को अब अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे अधिशेष देशों की तरह कच्चे तेल की कीमतों से जोड़ा जाएगा। पहले इनका मूल्य निर्धारण गैस कीमतों के आधार पर होता था।
 
इस फैसले के बाद 1 अप्रैल से एपीएम गैस की कीमत भारतीय बास्केट में कच्चे तेल के दाम का 10 प्रतिशत होगी। हालांकि, यह कीमत 6.5 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश ताप इकाई (एमएमबीटीयू) से अधिक नहीं होगी। मौजूदा गैस कीमत 8.57 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है।
webdunia
उन्होंने बताया कि कीमतों का निर्धारण प्रत्येक महीने होगा, जबकि अब तक इनकी साल में दो बार समीक्षा की जाती थी।
 
उन्होंने कहा कि पाइपलाइन वाली रसोई गैस (PNG) की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की कटौती की जाएगी, जबकि सीएनजी में थोड़ी कम कमी होगी।
 
पीएनजी और सीएनजी की दरें अगस्त 2022 तक 1 साल में 80 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। इनकी कीमतें अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों के आधार पर तय होती हैं।
इस फैसले के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपए प्रतिकिलो से घटकर 73.59 रुपए प्रतिकिलो और पीएनजी की कीमत 53.59 रुपए प्रति हजार घन मीटर से घटकर 47.59 रुपए प्रति हजार घन मीटर हो जाएगी। 
 
मुंबई में सीएनजी की कीमत 87 रुपए की जगह 79 रुपए प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत 54 रुपए की जगह 49 रुपए प्रति हजार घन मीटर होगी।
 
भारतीय बास्केट में कच्चे तेल के दाम इस समय 85 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल है और इसका 10 प्रतिशत 8.5 अमेरिकी डॉलर है। हालांकि, मूल्य सीमा के चलते एपीएम गैस के लिए ओएनजीसी और ऑयल इंडिया लिमिटेड को केवल 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कीमत मिलेगी।
 
मंत्री ने कहा कि ये मूल्य सीमा दो साल के लिए होगी और उसके बाद हर साल 0.25 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की दर से बढ़ोतरी होगी।
 
गैस मूल्य निर्धारण फॉर्मूले में बदलाव किरीट पारिख की अगुवाई में गठित एक समिति की सिफारिशों पर आधारित हैं। भाषा Edited By : Sudhir Sharma


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे के लिए AAP के अनुरोध पर 13 अप्रैल तक फैसला करें : कर्नाटक उच्च न्यायालय