नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के मुताबिक भारत अब नोटबंदी तथा माल एवं सेवा कर जीएसटी के कारण पैदा हुई‘ अड़चनों’ से बाहर आ रहा है। इसके साथ ही आईएमएफ ने कहा कि भारत को अब शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सुधारों पर ध्यान देना चाहिए तथा बैंकिंग और वित्तीय प्रणाली की दक्षता को सुधारना चाहिए।
आईएमएफ के उपप्रबंध निदेशक ताओ झांग ने एक इंटरव्यू में यह कहा। ताओ झांग ने कहा कि हाल के बरसों में भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी है। इसके कारण वृहद आर्थिक नीतियां तथा स्थिरता पर जोर तथा आपूर्ति पक्ष की बाधाओं को दूर करने का प्रयास है।
नोटबंदी और जीएसटी को लागू करने से वृद्धि दर प्रभावित हुई है। झांग ने कहा कि ताजा तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रही है जिससे भारत ने सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का दर्जा फिर हासिल कर लिया है। उन्होंने इस घटनाक्रम को एक स्वागत योग्य बदलाव बताया। (एजेंसियां)