Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नोटबंदी के बीच महंगाई का झटका, बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

हमें फॉलो करें नोटबंदी के बीच महंगाई का झटका, बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
, शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016 (20:36 IST)
नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने आज आधी रात से पेट्रोल की कीमत में 2.21 रुपए तथा डीजल के दाम में 1.79 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की है। इससे दिल्ली में वैट समेत पेट्रोल 2.84 रुपए तथा डीजल 2.11 रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा।  इस प्रकार आज रात के बाद से दिल्ली में पेट्रोल 66.10 रुपए प्रति लीटर की बजाय 68.94 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, वहीं डीजल की कीमत 54.57 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 56.68 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच जाएगी।
 देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों तथा डॉलर के मुकाबले रुपए के विनिमय दर में बदलाव के कारण कीमतों में बढ़ोतरी आवश्यक थी। उल्लेखनीय है कि पिछले एक पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तकरीबन 20 फीसदी बढ़ चुकी है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कई सवाल खड़े करती है नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी की मुलाकात