नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की दाम 3 दिन के टिकाव के बाद गुरुवार को एक बार फिर बढ़े और पेट्रोल करीब 5 महीने तथा डीजल 1 महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 7 पैसे महंगा होकर 29 नवंबर 2018 के बाद पहली बार 73 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया। बुधवार को 72.95 रुपए प्रति लीटर बिकने वाला पेट्रोल गुरुवार को 73.02 रुपए प्रति लीटर रहा।
कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमत 7-7 पैसे बढ़कर क्रमश: 75.04 रुपए और 78.59 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। चेन्नई में यह 8 पैसे महंगा होकर 75.79 रुपए प्रति लीटर पर रहा।
डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में 8-8 पैसे बढ़कर क्रमश: 66.54 रुपए और 68.28 रुपए प्रति लीटर हो गई। यह राष्ट्रीय राजधानी में 24 मार्च के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। मुंबई और चेन्नई 9-9 पैसे महंगा होकर डीजल क्रमश: 69.65 रुपए और 70.26 रुपए प्रति लीटर बिका।
तेल विपणन कंपनियां दोनों जीवाश्म ईंधनों के भावों की दैनिक समीक्षा करती हैं। वैश्विक बाजारों में इनकी कीमतों और डॉलर की तुलना में रुपए की विनिमय दर के आधार पर हर रोज सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है। (वार्ता)