Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुनाफावसूली से 324 अंक लुढ़का सेंसेक्स, धातु, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों ने बाजार पर बनाया दबाव

हमें फॉलो करें मुनाफावसूली से 324 अंक लुढ़का सेंसेक्स, धातु, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों ने बाजार पर बनाया दबाव
, गुरुवार, 25 अप्रैल 2019 (16:45 IST)
मुंबई। विदेशों से मिले नकारात्मक संकेत के बीच अंतिम घंटे में हुई मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट में रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 323.82 अंक यानी 0.83 प्रतिशत लुढ़ककर 38,730.86 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84.35 अंक यानी 0.72 फीसदी टूटकर 11,641.80 अंक पर आ गया।
 
धातु, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों ने बाजार पर दबाव बनाया। सेंसेक्स में टाटा स्टील के शेयर करीब 3 प्रतिशत तथा वेदांता और मारुति सुजुकी के सवा 2 प्रतिशत लुढ़क गए। भारती एयरटेल में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही।
 
सेंसेक्स 47.10 अंक की तेजी में 39,101.78 अंक पर खुला। कुछ मौकों को छोड़कर लगभग पूरे दिन यह बढ़त में रहा। इसी दौरान इसने दिवस के उच्चतम स्तर 39,262.22 अंक को छुआ, लेकिन आखिरी घंटे में बाजार में मुनाफावसूली तेज हो गई और सेंसेक्स 38,663.98 अंक तक लुढ़क गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 323.82 अंक नीचे 38,730.86 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियां लाल और शेष 3 हरे निशान में रहीं।
 
निफ्टी 9.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,735.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 11,796.75 अंक और निचला स्तर 11,624.30 अंक रहा। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 84.35 अंक उतरकर 11,641.80 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 39 कंपनियों के शेयर गिरावट में और 11 के बढ़त में बंद हुए।
 
मझौली और छोटी कंपनियां भी दबाव में रहीं। बीएसई का मिडकैप 0.58 प्रतिशत टूटकर 15,130.25 अंक पर और स्मॉलकैप 0.05 प्रतिशत की गिरावट में 14,838.86 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,658 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,398 के शेयरों में बिकवाली और 1,105 में लिवाली का जोर रहा जबकि अन्य 155 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रसेल वेस्टइंडीज विश्व कप टीम में, पोलार्ड को जगह नहीं