Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CBSE का बड़ा फैसला, अब बच्चों को यह विषय भी पढ़ना होगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें CBSE का बड़ा फैसला, अब बच्चों को यह विषय भी पढ़ना होगा
, गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (09:18 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आगामी अकादमिक सत्र से सभी कक्षाओं में कला के विषय को शामिल करना अनिवार्य कर दिया है और स्कूलों को कक्षा छह से आठ के लिए पाक कला के तहत खाना पकाने की कुछ कक्षाएं देने की सलाह दी है।

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रत्‍येक स्कूल को कला की शिक्षा के लिए हर हफ्ते न्यूनतम दो कक्षा अनिवार्य रूप से सुरक्षित रखनी होंगी। बोर्ड ने अनुशंसा की है कि संगीत, नृत्य, रंगमंच एवं विजुअल आर्ट जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों के अलावा कक्षा छह से आठ तक के छात्रों को पाक कला भी पढ़ाना चाहिए।

अधिकारी ने कहा, इससे छात्रों को पौष्टिक भोजन, भारत में उगाई जाने वाली फसलों एवं मसालों के मूल्य के बारे में, विभिन्न बीजों से तेल कैसे निकाला जाता है और कृषि संबंधी अच्छी आदतों के बारे में जानने में मदद मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान, मोदी सरकार के इन मंत्रियों की किस्मत दांव पर