Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में पहली बार पेट्रोल की कीमत 85 रुपए के पार, मुंबई में 92 के करीब

हमें फॉलो करें दिल्ली में पहली बार पेट्रोल की कीमत 85 रुपए के पार, मुंबई में 92 के करीब
, मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (16:28 IST)
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन कीमतों में बढ़ोतरी की। इससे राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत पहली बार 85 रुपए प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई जबकि डीजल रिकॉर्ड ऊंचाई के नजदीक पहुंच गया।
ALSO READ: Tata motors ने पेश किया Altroz का नया पेट्रोल संस्करण, अगले सप्ताह शुरू होगी बिक्री
तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 85.20 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 91.80 रुपए प्रति लीटर हो गई।
 
ताजा बदलावों के बाद डीजल की कीमत दिल्ली में 75.38 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 82.13 रुपए प्रति लीटर है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में सोमवार को भी 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं जबकि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पहली बार 85 रुपए प्रति लीटर के पार हुई है। दिल्ली में डीजल 4 अक्टूबर 2018 को 75.45 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर था।
 
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने 6 जनवरी को लगभग 1 महीने बाद कीमतों की दैनिक समीक्षा शुरू की थी। तब से पेट्रोल के दाम में 1.49 रुपए और डीजल में 1.51 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के प्रथम भाषण का अंश, यहां पढ़ें