Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सरकार के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- डरें नहीं रुपया तो मजबूत हुआ है...

हमें फॉलो करें सरकार के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- डरें नहीं रुपया तो मजबूत हुआ है...
नई दिल्ली। एक तरफ रुपए में लगातार गिरावट हो रही है, वहीं सरकार के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि डरने की जरूरत नहीं है। रुपया तो गिरावट के बाद मजबूत ही हुआ है। 
 
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हिंदुस्तान लीडरशिप समिट में कहा कि पिछले 15 साल के दौरान रुपए का यह सबसे अच्छा दौर है। अत: इस मामले में परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में रुपए के मूल्य में में सिर्फ 7 फीसदी की गिरावट आई है। रुपए के लिए यह सबसे अच्छा समय है। इसे रुपए का सुनहरा दौर भी कह सकते हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि आज यानी शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 74 (74.13) के पार पहुंच गया। हालांकि बाद में 74 से नीचे आ गया। दूसरी ओर रुपए में भारी गिरावट के बाद भी रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। दूसरी ओर जानकारों का अनुमान है कि रुपया निकट भविष्य में 75 के पार पहुंच सकता है। 
 
निर्यात के लिए अच्छा नहीं : भारतीय निर्यातक महासंघ (फियो) के अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने डॉलर के मुकाबले रुपए में हो रही लगातार गिरावट पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह विदेश व्यापार के लिए अच्छा नहीं है और घरेलू स्तर पर इसके गंभीर प्रभाव होंगे।
 
गुप्ता ने यहां कहा कि रुपए की कीमत 74 रुपए प्रति डॉलर के पार हो गई है और मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इसमें और गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि भारत के अल्पावधि विदेशी ऋण में लगातार वृद्धि हो रही है। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा के तुरंत बाद मुद्रा बाजार में रुपए की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। वर्ष 2018 में डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमतों में 18 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। 
 
उन्होंने कहा कि रुपए की कीमतों में गिरावट से आयातित वस्तुओं के दाम ऊंचे हो रहे हैं और निर्यातकों की लागत बढ़ रही है। इसके अलावा रुपए की कीमतें गिरने से पूंजी का संकट भी पैदा हो रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ओसाका