बेंगलुरु। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस के संस्थापकों द्वारा कंपनी के निदेशक मंडल में विविधता लाने के लिए गुरुवार को कंपनी ने स्वतंत्र निदेशक रवि वेंकटेसन को सहायक चेयरमैन बनाया है।
निदेशक मंडल में विस्तार का यह निर्णय कंपनी प्रबंधन और संस्थापकों के बीच विभिन्न मुद्दों पर बनी रस्साकशी के बीच किया गया है। उल्लेखनीय है कि कंपनी के संस्थापक मुख्य कार्यकारी अधिकारी के वेतन वृद्धि, पुराने कर्मचारियों को ज्यादा पैकेज देने और कंपनी के परिचालन मानकों इत्यादि के बारे में सार्वजनिक तौर पर चिंता जता चुके हैं।
इंफोसिस के चेयरमैन आर. सेशासई ने एक बयान में कहा कि कंपनी की रणनीति को लागू करने में रवि मेरी प्रबंधन के साथ निदेशक मंडल की संबद्धता बढ़ाने में मदद करेंगे। गौरतलब है कि वेंकटेसन अप्रैल 2011 से ही कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य हैं। (भाषा)