रविवार 31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक, RBI ने जारी किए निर्देश
चालू वित्त वर्ष का अंतिम दिन है 31 मार्च
Bank news in hindi : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को 31 मार्च को सरकारी कामकाज के लिए शाखाएं खोलने का निर्देश दिया है। 31 मार्च को रविवार है और यह चालू वित्त वर्ष का अंतिम दिन है।
आरबीआई ने बयान में कहा, भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है। ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके।
शीर्ष बैंक ने अपने आदेश में कहा है कि इसी तरह एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं खुली रखें।
हालांकि इस दिन बैंक ग्राहकों के लिए बंद रहेंगे। इस दिन कोई लेन-देन नहीं होगा। केवल ऑडिट संबंधी कार्य ही किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने भी शुक्रवार 29 मार्च से लेकर 31 मार्च तक विभाग के सभी दफ्तर खुले रखने का फैसला किया है। आयकर विभाग ने इस बारे में एक सर्कुलर भी जारी किया। 29 मार्च 2024 को गुड फ्राइडे है। 30 मार्च को शनिवार और 31 मार्च को रविवार है।
Edited by : Nrapendra Gupta