Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिलायंस, ओएनजीसी कोयला भंडार से निकली प्राकृतिक गैस की करेगी नीलामी

हमें फॉलो करें Mukash Ambani
, सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (17:20 IST)
नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और सार्वजनिक क्षेत्र की ऑइल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) कोयला भंडार यानी कोयला सीम से निकाली गई प्राकृतिक गैस की अलग-अलग नीलामी कर रही हैं। इसकी कीमत ब्रेंट क्रूड तेल कीमतों से जुड़ी है। ओएनजीसी ने झारखंड के उत्तरी कर्णपुरा से सीबीएम यानी कोयले की सीमा से निकले मीथेन गैस के 9.35 डॉलर प्रति यूनिट की दर पर बोली मांगी है।
 
रिलायंस ने मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में स्थिति ब्लॉक से 'कोल बेस्ड मीथेन' (सीबीएम) के लिए 12.75 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट की कीमत मांगी है, वहीं ओएनजीसी ने झारखंड के उत्तरी कर्णपुरा से सीबीएम यानी कोयले की सीमा से निकले मीथेन गैस के 9.35 डॉलर प्रति यूनिट की दर पर बोली मांगी है।
 
रिलायंस के दस्तावेज के अनुसार कंपनी ने मध्यप्रदेश के सीबीएम ब्लॉक से निकाली गई प्राकृतिक गैस को लेकर 6.5 लाख घनमीटर प्रतिदिन के लिए बोलियां आमंत्रित की है। यह बोली 1 अप्रैल 2023 से 1 साल के लिए मंगाई गई है, वहीं ओएनजीसी ने 15 हजार घनमीटर गैस की पेशकश की है। ओएनजीसी के अनुसार गैस के लिए ई-नीलामी 2 मार्च को होगी।
 
सीबीएम यानी कोल-बेस्ड मीथेन प्राकृतिक गैस का गैर-परंपरागत स्रोत है। इसे कोयला भंडार या कोयला सीम से निकाला जाता है। प्राकृतिक गैस की तरह इसका उपयोग बिजली पैदा करने के साथ-साथ उर्वरक, सीमेंट उत्पादन, इस्पात संयंत्रों आदि में बतौर कच्चा माल किया जा सकता है। इसका उपयोग वाहन ईंधन के तौर पर सीएनजी और पाइप के जरिए घरों में पहुंचने वाली रसोई गैस के रूप में भी हो सकता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली मेयर चुनाव : BJP को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मनोनीत पार्षद नहीं डाल पाएंगे वोट, फिर टली वोटिंग