Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(पुत्रदा एकादशी)
  • तिथि- पौष शुक्ल एकादशी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00 तक
  • व्रत/मुहूर्त-पुत्रदा एकादशी व्रत, विश्‍व हिन्दी दिवस
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

धर्म परिवर्तन को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी का हंगामा

हमें फॉलो करें धर्म परिवर्तन को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी का हंगामा
, शुक्रवार, 19 मई 2017 (18:40 IST)
भदोही। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने भदोही जिले के औराई इलाके में कथित रूप से दलितों के धर्म परिवर्तन के खिलाफ खासा हंगामा किया।
 
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि बड़ी संख्या में वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने औराई इलाके में स्थित तिउरी गांव में एक मकान में घुसकर हंगामा किया और वहां मौजूद लोगों को जबरन रोक लिया।
 
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहिनी कार्यकर्ताओं के चंगुल से केरल निवासी आजमोन अब्राहम को छुड़ाया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वाहिनी के जिला प्रभारी सौरभ मिश्रा के मुताबिक, लगभग 12 दलितों का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें ईसाई बनाया गया है। यहां धर्म परिवर्तन रोकने को अब्राहम को पुलिस को सौंपा गया।
 
उन्होंने कहा कि पांच साल पहले केरल के कुछ ईसाइओं ने तिउरी गांव में स्कूल खोलने के लिए जमीन खरीदी और वहां मकान के साथ चर्च का निर्माण करा लिया। दलितों तथा गरीबों को लुभाने के लिए उन्हें पहले धन, भोजन और कपड़े का लालच दिया गया और फिर हर रविवार को एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर धर्म परिवर्तन कराया।
 
मिश्रा ने कहा कि अब्राहम इस रविवार को होने वाली प्रार्थना में शरीक होने के लिए  लोगों को प्रेरित कर रहे थे, तभी किसी ने हिंदू युवा वाहिनी को इसकी खबर दे दी।
 
उधर, थाना प्रभारी ओंकार सिंह यादव ने बताया कि आजमोन अब्राहम से पूछताछ की जा रही है। स्कूल के नाम पर ली गई जमीन में मकान और चर्च बनाने के मामले को संदिग्ध मानते हुए सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने धर्म परिवर्तित किया है उनसे पूछताछ और मामले की जांच की जा रही है। यादव ने बताया कि मकान में मौजूद लोगों तथा चर्च की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजग सरकार के 3 साल, महंगाई से जंग जारी...