Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रुपए में आई और गिरावट, डॉलर के मुकाबले 36 पैसे टूटकर 79.51 पर आया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rupee Dollar
, गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (11:54 IST)
मुंबई। अमेरिका और चीन के बीच तनाव तथा निराशाजनक व्यापक आर्थिक आकंड़ों से निवेशकों की धारणा प्रभावित काफी हुई है और इसी के चलते गुरुवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 36 पैसे टूटकर 79.51 रुपए प्रति डॉलर के भाव पर आ गया।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.21 के भाव पर खुला लेकिन जल्द ही यह 79.51 के स्तर पर खिसक गया। इस तरह पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में ही 36 पैसे टूट गया। बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 62 पैसे गिरकर 79.15 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो चालू वित्त वर्ष में 1 दिन के कारोबार में सबसे बड़ी गिरावट थी।
 
दुनिया की 6 प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत गिरकर 106.41 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.24 प्रतिशत चढ़कर 97.01 डॉलर प्रति बैरल पर था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मजबूत वैश्विक रुझानों व विदेशी कोषों की आवक से सेंसेक्स व निफ्टी में हुई सकारात्मक शुरुआत