Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Rupee dollar Rate: रुपया शुरुआती कारोबार में 9 पैसे टूटा, 87.16 प्रति डॉलर पर पहुंचा

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि बाजार सहभागी अमेरिका और चीन (US and China) द्वारा लगाए जा रहे शुल्क के प्रभाव पर विचार कर रहे हैं जिसका दबाव स्थानीय मुद्रा पर दिख रहा है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rupee dollar Rate: रुपया शुरुआती कारोबार में 9 पैसे टूटा, 87.16 प्रति डॉलर पर पहुंचा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (10:52 IST)
Rupee dollar Rate: रुपया (rupee) बुधवार को शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में कारोबार करते हुए 9 पैसे टूटकर 87.16 प्रति डॉलर (dollar) पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि बाजार सहभागी अमेरिका और चीन (US and China) द्वारा लगाए जा रहे शुल्क के प्रभाव पर विचार कर रहे हैं जिसका दबाव स्थानीय मुद्रा पर दिख रहा है। हालांकि किसी भी केंद्रीय बैंक (central bank) के हस्तक्षेप से रुपए को समर्थन मिल सकता है।ALSO READ: 55 पैसे की ऐतिहासिक गिरावट के साथ रुपया पहली बार 87 प्रति डॉलर के स्तर से नीचे, भारत के लिए क्यों बढ़ी चिंता
 
रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 87.13 पर खुला : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 87.13 पर खुला और फिर फिसलकर 87.16 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.07 पर बंद हुआ था।ALSO READ: एशियाई बाजारों के कमजोर रुख से Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में गिरावट, रुपया ऑलटाइम निचले स्तर पर
 
ब्रेंट क्रूड 75.82 डॉलर प्रति बैरल पर : इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 107.89 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.82 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पिछले कई दिनों से जारी बिकवाली के बाद मंगलवार को खरीदारी की। उन्होंने 809.23 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में मतदान का उत्साह, राष्ट्रपति मुमू से लेकर आतिशी तक दिग्गजों ने डाले वोट