Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 190 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 190 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट
, मंगलवार, 12 मई 2020 (17:00 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 190 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 31,371.12 अंक पर बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में नरम रुख के बीच सूचकांक में अच्छा वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्टीज के शेयर में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया। वैश्विक निवेशक इस बात से आशंकित हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण में एक बार फिर से तेजी आ सकती है।
 
कारोबार के दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय 716 अंक तक नीचे चला गया था। हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार आया, लेकिन इसके बावजूद 190.10 अंक यानी 0.60 प्रतिशत टूटकर 31,371.12 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 42.65 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,196.55 अंक पर बंद हुआ। 
 
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर रहा। इसमें 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इसके अलावा एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक ओर ओएनजीसी के शेयर भी नीचे आए, वहीं दूसरी तरफ एनटीपीसी, भारती एयरटेल, आईटीसी और इंडसइंड बैंक तथा पावर ग्रिड लाभ में रहीं।
 
कारोबारियों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण का मामला फिर से तेजी पकड़ने की आशंका से निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा। इससे वैश्विक बाजारों में नरम रुख देखने को मिला।
 
चीन के वुहान में कई सप्ताह तक कोई नया मामला नहीं आने के बाद अब वहां पिछले दो दिनों में संक्रमण के छह नए मामले आए हैं।

दक्षिण कोरिया ने एक महीने से भी अधिक समय में नए मामलों में अब तक की सबसे बड़ी तेजी की घोषणा की है। इस रिपोर्ट के बाद शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सोल गिरावट के साथ बंद हुए।  यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखने को मिला।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : कोरोना काल का कड़वा सच : ट्रक में छिपकर लौट रहे थे, 1500 किमी के सफर के बाद किस्मत ने छोड़ा साथ