Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स की 200 अंक से अधिक गिरावट के साथ शुरुआत, निफ्टी 9200 अंक के नीचे

हमें फॉलो करें सेंसेक्स की 200 अंक से अधिक गिरावट के साथ शुरुआत, निफ्टी 9200 अंक के नीचे
, बुधवार, 6 मई 2020 (12:18 IST)
मुंबई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बुधवार को 200 अंक से ज्यादा गिर गया। वहीं निफ्टी भी 9200 अंक से नीचे रहा। आईटीसी, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। ब्रोकरों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच घरेलू अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों की चिंता बढ़ रही है। इसके अलावा वृहद आर्थिक आंकड़ों के कमजोर रहने से भी उनकी धारणा प्रभावित रही।

बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 256.76 अंक यानी 0.82 प्रतिशत गिरावट के साथ 31,196.75 अंक पर रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.60 अंक यानी 0.84 प्रतिशत घटकर 9,128 पर चल रहा।

पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 31,453.51 अंक पर और निफ्टी 9,205.60 अंक पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा आईटीसी का शेयर नुकसान में रहा। यह छह प्रतिशत तक गिर गया। इसके अलावा एक्सिस बैंक, टाइटन, बजाज ऑटो, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी और इंडसइंड बैंक में भी गिरावट रही।

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 1,059.39 करोड़ रुपए की निकासी की। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.36 प्रतिशत घटकर 30.86 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 49,000 के पार चली गई है। इससे मरने वालों का आंकड़ा 1,694 हो चुका है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका में कहर बरपाता Corona virus, न्यूयॉर्क के बाहर बढ़ रही संक्रमण की दर