Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स, निफ्टी ने फिर रचा इतिहास, इन शेयरों में उछाल

हमें फॉलो करें सेंसेक्स, निफ्टी ने फिर रचा इतिहास, इन शेयरों में उछाल
, मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (11:06 IST)
Share Market News : विदेशी कोषों की ताजा लिवाली के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने मंगलवार को शुरुआती कारोबार में नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। निफ्टी जल्द ही 20 हजारी हो सकता है। 
 
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 395.57 अंक बढ़कर 66,985.50 पर था। एनएसई निफ्टी 99.8 अंक चढ़कर 19,811.25 पर पहुंच गया। इस दौरान बैंकिंग शेयरों में खासतौर से खरीदारी देखने को मिली।
 
सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति और एशियन पेंट्स में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस और टाटा स्टील लाल निशान में थे।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 73 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत चढ़कर 78.80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 
सेंसेक्स सोमवार को 529.03 अंक या 0.80 प्रतिशत उछलकर 66,589.93 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 146.95 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 19,711.45 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिता ने 18 माह की बच्ची को नहर में फेंका, कांवड़िये ने बचाई जान