Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सब्सक्रिप्शन के लिए खुला SBI कार्ड्स का IPO, जानिए कैसे करें आवेदन...

हमें फॉलो करें सब्सक्रिप्शन के लिए खुला SBI कार्ड्स का IPO, जानिए कैसे करें आवेदन...
, सोमवार, 2 मार्च 2020 (16:21 IST)
नई दिल्ली। एसबीआई कार्ड्स एंड पेंमेंट सर्विसेज का IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 2 मार्च से खुल गया है। यह 5 मार्च को बंद होगा। यह आईपीओ 16 मार्च को बाजार में लिस्ट हो जाएगा। यह भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।
 
एसबीआई कार्ड्स की इस आईपीओ के जरिए 10,350 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। इसमें 500 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर भी शामिल हैं। आइपीओ में 13.05 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश हो रही है। यह आईपीओ 5 मार्च को बंद हो जाएगा।
 
कार्ड जारी करने वाली यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी 9,000 करोड़ रुपए के आईपीओ के जरिए पूंजी बाजार में दस्तक देने जा रही है।
 
IPO में 18.65 लाख शेयर SBI कार्ड्स के कर्मचारियों और 130.53 लाख शेयर SBI के शेयरधारकों के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा IPO में एंकर निवेशकों के लिए 3,66,69,590 शेयर, QIB के लिए 2,44,46,393 शेयर, NII के लिए 1,83,34,795 शेयर और RII के लिए 4,27,81,188 शेयर रखे गए हैं। कंपनी के कर्मचारियों को 15 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
 
कैसे करें आवेदन : अगर आप आईपीओ के लिए आवेदन के लिए आपके पास डिमेट अकाउंट के साथ ही इंटरनेट बैंकिंग की भी आवश्यकता होगी। इसके लिए आपको एसबीआई की वेबसाइट पर जाना होगा और फिर लॉगइन करना होगा। इसके बाद पर्सनल बैंकिंग पेज पर जाएं और लॉगइन करें। इसके बाद प्रोफाइल टैब पर क्लिक करें और मैनेज IPO एप्लिकेंट पर क्लिक करें। प्रोफाइल पासवर्ड में नेट बैंकिंग का पासवर्ड डाले और क्लिक करें।
 
इस तरह IPO एप्लिकेट डिटेल फॉर्म खुलेगा। उसके मांगी गई जानकारी फिल करें। अब क्लाइंट डिटेल कंफरमेशन में डिटेल चेक करें और उसे कंफर्म करें। अब आपको अपने मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड मिलेगा। उसे एड IPO एप्लिकेट डिटेल में डाले। आपको IPO एप्लिकेंट के रूप में एड होने का संदेश प्राप्त होगा। अब आप IPO के लिए अप्लाय कर सकते हैं। 
 
अब फिर होम पेज पर लॉगइन पर क्लिक करें और अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालें। ई-सर्विस पासवर्ड पर क्लिक करें और अपनी अकाउंट समरी चेक करें। अब आप डिमेट और ASBA सर्विस पर क्लिक करें।  
 
एक नया फॉर्म खुलेगा। इसमें IPO equity पर क्लिक करें। नियम और शर्तें पढ़ें और इसके बाद एप्लाय IPO पर क्लिक करें। अब उस IPO कंपनी का नाम सिलेक्ट करें जिसे आप लेना चाहते हैं। इसके बाद Go पर क्लिक करें।  
 
इसके बाद एक एप्लीकेशन खुलेगी, उसे ध्यान से पढ़ें और एक्सेप्ट पर क्लिक करें। केटेगरी सिलेक्शन का फॉर्म खुलेगा। इसमें आपको यह बताया होगा आप व्यक्तिगत, इम्पलाई या शेयर होल्डर किस रूप में एप्लाय करेंगे। 
 
सिलेक्ट ए निक नेम पॉप अप में निक नेम सिलेक्ट करें। बिड प्राइस और कितने शेयर चाहिए इंटर करें और क्लिक करें। इस तरह आप IPO के लिए सफलतापूवर्क एप्लाई कर चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐसी जोर से चढ़ी मुहब्‍बत कि बेटे की सास को भगाकर ही लिया दम