Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

8042 करोड़ रुपए पर पहुंचा TCS का शुद्ध लाभ

हमें फॉलो करें 8042 करोड़ रुपए पर पहुंचा TCS का शुद्ध लाभ
, गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019 (21:14 IST)
मुंबई। देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 1.8 प्रतिशत बढ़कर 8042 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 7901 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

बीएसई को भेजी सूचना में मुंबई की कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय 5.8 प्रतिशत बढ़कर 38977 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 36854 करोड़ रुपए थी।

टीसीएस के साथ प्रौद्योगिकी कंपनियों के तिमाही नतीजों की शुरुआत हो गई है। कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 5 रुपए के दूसरे अंतरिम लाभांश और एक रुपए के शेयर पर 40 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के विशेष लाभांश की घोषणा की है।

टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा कि वित्तीय सेवाओं और खुदरा खंड में उतार-चढ़ाव के बावजूद हमने तिमाही के दौरान स्थिर वृद्धि दर्ज की है। हमारी सेवाओं के लिए मध्यम और दीर्घावधि की मांग मजबूत है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ranbaxy के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और 3 अन्य धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार