Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुशखबर, देश के 5,000 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा मुफ्त Wi-fi

Advertiesment
हमें फॉलो करें खुशखबर, देश के 5,000 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा मुफ्त Wi-fi
, शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (21:27 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के 5,000 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने का कार्य आज शनिवार को पूरा हो गया। दक्षिण-पूर्व रेलवे के अंतर्गत पश्चिम बंगाल का मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन भारतीय रेलटेल निगम द्वारा मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने वाला 5,000वां स्टेशन बन गया है।
 
रेलवे ने आज शनिवार को यहां बताया कि मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर जनवरी 2016 में इस सुविधा को शुरू किया गया था। 44 महीने की समयावधि में भारतीय रेलटेल निगम ने देशभर में 5,000 स्टेशनों पर सफलतापूर्वक वाई-फाई सेवा मुहैया कराई है। इस यात्रा के दौरान रेलटेल ने इस परियोजनाओं के लिए गूगल, टाटा ट्रस्ट, पीजीसीआईएल की सहायता ली है और 200 स्टेशनों टेलीकॉम विभाग की यूएसओएफ निधि से सहायता प्राप्त की है।
भारतीय रेलटेल निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पुनीत चावला ने कहा कि हम भारतीय रेलवे के सभी स्टेशनों पर मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई सेवा प्रदान करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के बहुत निकट हैं। अब मात्र कुछ सौ स्टेशनों पर ही यह सुविधा मुहैया कराई जानी शेष है।
उन्होंने कहा कि रेलटेल के इंजीनियरों की टीम हमारे साझीदारों के समर्पण तथा भारतीय रेल के समर्थन से ही यह संभव हुआ है। मुफ्त वाई-फाई उपयोगकर्ताओं में अधिक से अधिक लोकप्रिय हो रहा है। अगस्त 2019 में सभी स्टेशनों पर 'रेलवॉयर' वाई-फाई सेवाओं में कुल 1.14 करोड़ यूजर लॉगइन किए गए जिनमें 10,192.55 टीबी डाटा का उपभोग किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला वनडे मुकाबला एक दिन के लिए टला