Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टाटा ने पेश किए न्यू जेनॉन योद्धा पिकअप

Advertiesment
हमें फॉलो करें टाटा ने पेश किए न्यू जेनॉन योद्धा पिकअप
, मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (17:52 IST)
मुंबई। वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने हल्के व्यावसायिक रेंज का विस्तार करते हुए न्यू टाटा जेनॉन योद्धा पिकअप पेश किए हैं जिसकी शुरुआती कीमत 6.05 लाख रुपए है। 
 
कंपनी के कमर्शियल वाहन कारोबार के कार्यकारी निदेशक रवि पिशरोडी ने ब्रांड एंबेसडर अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मंगलवार को यहां इस वाहन को पेश करते हुए कहा कि न्यू टाटा जेनॉन योद्धा के आने से उनकी कंपनी के पास स्मार्ट पिकअप की नई रेंज उपलब्ध हो गई है। 
 
तेजी से बढ़ रहे पिकअप सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के साथ ही न्यू जेनॉन योद्धा मौजूदा मिनी ट्रक ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल होगा। 
 
उन्होंने कहा कि तीन लीटर इंजन में सिंगल कैब एवं डबल कैब में उपलब्ध जेनॉन योद्धा की कीमत 6.05 लाख रुपए (सिंगल कैब-बीएस 3) और 6.19 लाख रुपए (सिंगल कैब-बीएस 4) से शुरू होती है। इस वाहन की लदान क्षमता 1250 किलोग्राम है। इस वाहन की कंपनी तीन वर्ष में तीन लाख किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एयरटेल की 12 महीने नि:शुल्क 4जी डाटा की पेशकश