Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

TCS बनी 10 लाख करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण वाली दूसरी भारतीय कंपनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें TCS बनी 10 लाख करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण वाली दूसरी भारतीय कंपनी
, मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (01:50 IST)
नई दिल्ली। देश में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के बाद दूसरी ऐसी भारतीय कंपनी बन गई, जिसका बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक है।

टीसीएस ने बताया कि उसका निदेशक मंडल कंपनी के शेयर वापस खरीदने के प्रस्ताव पर इस सप्ताहांत विचार करेगा, जिसके बाद शेयर सात प्रतिशत से अधिक बढ़े। बीएसई में टीसीएस का शेयर 7.30 प्रतिशत बढ़कर 2,706.85 रुपए पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान इसमें आठ प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला और यह अपने उच्चतम स्तर 2,727 रुपए पर पहुंच गया।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 7.55 प्रतिशत बढ़कर 2,713.95 रुपए पर बंद हुआ। शेयर की कीमतों में तेजी के बाद बीएसई पर टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 69,082.25 करोड़ रुपए बढ़कर 10,15,714.25 करोड़ रुपए हो गया।

टीसीएस 10 लाख करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली दूसरी भारतीय कंपनी है। इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस आंकड़े को पार किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण इस समय 14,95,187.95 करोड़ रुपए है, जो देश में किसी भी सूचीबद्ध कंपनी के मुकाबले सबसे अधिक है।

इससे पहले टीसीएस ने रविवार रात शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कहा, कंपनी का निदेशक मंडल सात अक्टूबर 2020 को होने वाली बैठक में शेयर बॉयबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा। शेयरों को वापस खरीदने के बारे में कोई अन्य ब्यौरा नहीं दिया गया। इसमें कहा गया कि इस दौरान निदेशक मंडल कंपनी के सितंबर तिमाही के वित्तीय परिणामों और दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित करने के बारे में भी विचार करेगा।

वर्ष 2018 में भी कंपनी ने 16,000 करोड़ रुपए के शेयरों की वापस खरीद योजना पर अमल किया था। यह खरीद 2,100 रुपए प्रति शेयर की दर पर की गई थी, जिसमें करीब 7.61 करोड़ शेयरों को वापस खरीदा गया। वर्ष 2017 में भी कंपनी ने इसी तरह के शेयर खरीद कार्यक्रम पर अमल किया था।
टीसीएस की शेयर वापस खरीदने की यह पेशकश उसके दीर्घकालिक पूंजी आवंटन नीति का हिस्सा है। इसके जरिए कंपनी अपनी अतिरिक्त नकदी शेयरधारकों को लौटाती है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL-13 : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर बरकरार रखना चाहते हैं जीत की लय