Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टूशे ने पेश की भारत में 48,900 रुपए में हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकल

Advertiesment
हमें फॉलो करें टूशे ने पेश की भारत में 48,900 रुपए में हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकल
, सोमवार, 5 जुलाई 2021 (15:19 IST)
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप टूशे ने सोमवार को भारत में अपनी नई पीढ़ी की हीलियो एच100 इलेक्ट्रिक साइकल पेश की जिसकी कीमत 48,900 रुपए से शुरू है। टूशे ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक साइकल में ली-ऑयन बैटरी और 250 वॉट की रियर हब मोटर है। यह एक बार चार्ज करने पर 60 से 80 किलोमीटर तक चल सकती है। इस साइकल को इलेक्ट्रिक मोड के अलावा जरूरत पड़ने पर आम पैडल साइकल या पेडल-असिस्ट मोड पर चलाने का विकल्प भी है।

 
टूशे इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और संस्थापक रघु केराकट्टी ने कहा कि हाल के महीनों में ई-बाइक की मांग बढ़ी है। कंपनी ने कहा कि उसने अपने अन्य मॉडल हीलियो एम100, एम200 और एच200 के साथ नई ई-बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला सांसद को MP ने मारे थप्पड़, वीडि‍यो वायरल