Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

व्हाट्सऐप से भुगतान की शुरुआत करेगा एक्सिस बैंक

Advertiesment
हमें फॉलो करें व्हाट्सऐप से भुगतान की शुरुआत करेगा एक्सिस बैंक
, मंगलवार, 13 मार्च 2018 (23:14 IST)
बेंगलुरु। निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने आज कहा कि वह जल्दी ही व्हाट्सऐप के जरिए भुगतान का प्रसंस्करण शुरू कर देगा। बैंक ने एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) को बड़ा अवसर करार दिया।


बैंक के कार्यकारी निदेशक (खुदरा बैंकिंग) राजीव आनंद ने कहा, हम नवप्रवर्तन के मामले में बाजार में अग्रणी हैं और हमारा मानना है कि यूपीआई एक बड़ा अवसर है। हम अपने उपभोक्ताओं के लिए अलग परिस्थिति तैयार करने पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, हम उपभोक्ताओं के लिए भुगतान संबंधी एक महौल तैयार करने को लेकर गूगल, व्हाट्सऐप, उबर, ओला और सैमसंग पे जैसी कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं। इसकी शुरुआत के बारे में पूछे जाने पर आनंद ने कहा कि यह सेवा गूगल तेज पर पहले से ही उपलब्ध है और जल्दी ही यह व्हाट्सऐप पर भी उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा, व्हाट्सऐप अभी बीटा संस्करण चला रहा है। हमारा अनुमान है कि संपूर्ण संस्करण अगले एक-दो महीने में सामने आ जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूनतम राशि पर SBI का बड़ा कदम, 41.16 लाख बचत खाते बंद