Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पांच वर्षों के लिए पेटीएम होगा आईपीएल का अंपायर पार्टनर

Advertiesment
हमें फॉलो करें पांच वर्षों के लिए पेटीएम होगा आईपीएल का अंपायर पार्टनर
, सोमवार, 12 मार्च 2018 (18:10 IST)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी-20 टूर्नामेंट के अगले पांच संस्करणों के लिए ऑनलाइन वॉलेट कंपनी पे-टीएम को आधिकारिक अंपायर पार्टनर बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पेटीएम भारतीय क्रिकेट का आधिकारिक टाइटल प्रायोजक भी है।


आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस करार को लेकर कहा पेटीएम फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम का टाइटल प्रायोजक है और अब इस करार को आईपीएल तक बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा, बीसीसीआई और पेटीएम कंपनी का आपस में मजबूत रिश्ता है और हम आगे भी इस साझेदारी को बरकरार रखेंगे। यह करार अगले पांच वर्षों के लिए होगा।

पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा, हम आईपीएल के साथ अंपायर पार्टनर बनकर बहुत खुश हैं। पेटीएम ब्रांड के लिए क्रिकेट काफी अहम रहा है और भारतीय टीम के बाद आईपीएल के साथ अब यह रिश्ता और मजबूत होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेस्टइंडीज से कराची में तीन टी-20 खेलेगा पाकिस्तान