Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विप्रो के सीईओ आबिदअली नीमचवाला का वेतन 18.23 करोड़ रुपए

हमें फॉलो करें विप्रो के सीईओ आबिदअली नीमचवाला का वेतन 18.23 करोड़ रुपए
नई दिल्ली , रविवार, 24 जून 2018 (21:59 IST)
नई दिल्ली। विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आबिदअली जेड नीमचवाला का वेतन पैकेज बीते वित्त वर्ष 2017-18 में इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 34 प्रतिशत बढ़कर 18.23 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी के मुख्य रणनीतिक अधिकारी (सीएसओ) ऋषद ए प्रेमजी का वेतन पैकेज भी 250 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 5.8 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजीम एच प्रेमजी का वेतन पैकेज इस दौरान 10.13 प्रतिशत बढ़कर 87 लाख रुपए रहा।

रिपोर्ट के अनुसार नीमचवाला को डॉलर में भुगतान किया गया। उन्हें सकल वेतन के रूप में 6.29 करोड़ रुपए, 1.70 करोड़ रुपए परिवर्तनीय वेतन, 10.2 करोड़ रुपए अन्य वार्षिक भत्तों और अन्य लाभ के रूप में मिले। इस तरह 2017-18 में उनका कुल वेतन पैकेज 18.23 करोड़ रुपए रहा।

ऋषद प्रेमजी को 93.33 लाख रुपए वेतन के रूप में, 53.52 लाख रुपए भत्तों के रूप में और 4.13 करोड़ रुपए कमीशन-प्रोत्साहन-परिवर्तनीय वेतन के रूप में तथा अन्य लाभ के रूप में दिए गए। इससे उनका वेतन पैकेज 5.8 करोड़ रुपए रहा। विप्रो के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जतिन दलाल का वेतन पैकेज 2.42 प्रतिशत बढ़कर 4.65 करोड़ रुपए रहा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मानसून अपडेट, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में होगी बारिश