नई दिल्ली। ग्लोबल सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस एवं इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता कंपनी ह्यूज सिस्टीक कॉर्पोरेशन (एचएससी) ने 2022 के अंत तक इंजीनियरिंग एवं ग्रेड्स की श्रेणियों में अपने मौजूदा कार्यबल में 400 नए कर्मचारियों की जोड़ने की घोषणा की है। कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि ये 400 नए कर्मचारी गुरुग्राम, बेंगलुरु एवं अन्य नए स्थानों पर स्थित एचएससी के इंडिया आरएंडडी सेंटर्स में नियुक्त होंगे।
गुरुग्राम में एचएससी के इंडिया मुख्यालय में एक नई सुविधा का अनावरण किया गया है, जहां पर नए सदस्यों को नियुक्त किया जाएगा। यह सुविधा 40,000 वर्गफीट के क्षेत्र में विस्तृत है। इस नई सुविधा का डिजाइन एचएससी में काम करने वाले मिलेनियल्स की जरूरतों व अपेक्षाओं के अनुरूप किया गया है। मौजूदा महामारी द्वारा उत्पन्न चुनौतियों के लिए सावधानी के उपायों के अतिरिक्त इस सुविधा में अत्याधुनिक यूवी सैनिटाइजेशन सिस्टम हैं। यह सुविधा खूबसूरत लैंडस्केप के बीच ओपन-टू-एयर वर्कस्टेशन प्रदान करती है, जो पारंपरिक वर्कस्टेशन में नहीं मिलते।
कंपनी के प्रबंध निदेशक विनोद सूद ने कहा कि एचएससी में हम निरंतर इंजीनियरिंग की नई प्रतिभाओं को जोड़ने का प्रयास करते हैं, जो हमारी मौजूदा प्रतिभाशाली डिलीवरी टीम के जोश व उत्साह को पहचानकर हमारे ग्राहकों के डिजिटल सफर को सुगम बनाएं। हमारे लोग हमारी शक्ति हैं। कर्मचारियों पर केंद्रण सदैव से हमारे सिद्धांत का एक मुख्य तत्व है। मौजूदा कैंपस में इस नई सुविधा की शुरुआत इसका एक महत्वपूर्ण प्रमाण है।