Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानिए कितना दमदार है Samsung का Galaxy S21 FE, खरीदी पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

हमें फॉलो करें जानिए कितना दमदार है Samsung का Galaxy S21 FE, खरीदी पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
, मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (16:48 IST)
Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन Galaxy S21 FE लांच कर दिया है। इसकी बिक्री भी शुरू कर दी है। स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

स्मार्टफोन को चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। कंपनी इस फोन के साथ कई ऑफर्स भी दे रही है। गैलेक्सी S21 FE 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

गैलेक्सी S21 FE में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले (1920 x 1080) है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देता है। यह डिवाइस AI-बेस्ड ब्लू लाइट कंट्रोल और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन 5nm Exynos 2100 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसे 8GB RAM के साथ जोड़ा गया है।
 
इसके बेस वैरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 49,999 रुपए तय की गई है। 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 53,999 रुपए होगी। इस स्मार्टफोन का मुकाबला भारत में OnePlus 9 और Asus ROG Phone 5 जैसे स्मार्टफोन्स के साथ होगा।

सैमसंग ने भारत में Exynos 2100 चिप के साथ S21 FE 5G को लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी फोन Android 12 पर आधारित One UI 4 पर काम करता है। स्मार्टफोन में पीछे की ओर एक वर्टिकल ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें फ्लैगशिप-ग्रेड 12MP प्राइमरी सेंसर, 8MP टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसमें डुअल रिकॉर्डिंग किया जा सकता है।
webdunia

इसके जरिए आप एक ही समय में आगे और पीछे दोनों तरफ से कैप्चर कर सकते हैं। डिवाइस में 4500mAh की बैटरी है, जो 25W सुपर-फास्ट चार्जिंग, वायरलेस फास्ट चार्जिंग 2.0 और पावर शेयर के सपोर्ट के साथ आता है। इसमें सेटिंग्स के जरिए चार्जिंग स्पीड भी सेट किया जा सकता है या ओवरहीटिंग से बचने के लिए इसे डिसेबल भी किया जा सकता है।

आप अपने फोन को वायरलेस चार्जर में बदलने की सुविधा मिलती है। स्मार्टफोन की खरीदी पर कंपनी कई तरह के ऑफर्स भी दे रही है।

एचडीएफसी बैंक कार्ड यूजर्स को 11 से 17 जनवरी के बीच S21 FE 5G स्मार्टफोन को खरीदने पर 5,000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसमें एक ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है और यह 5G और Wi-Fi6 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोहल्ला क्लिनिक में सीरप देने से बच्ची बीमार पड़ी, कार्रवाई करे दिल्ली सरकार: एनसीपीसीआर